बहराइच: बहराइच जिले में मेडिकल कॉलेज निर्माण में घोटाले के आरोप में 17.51 करोड़ गबन करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, EOW की कार्रवाई
बहराइच जिले में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (EOW) लखनऊ ने बड़ी कार्रवाई की है। ईओडब्ल्यू की टीम ने इस घोटाले में एक आरोपी को धरदबोचा है। जिसकी पहचान सुल्तानपुर निवासी राजमणि के रूप में हुई है। बता दें, इस मामले में 17.51 करोड़ रुपये का घोटाला किया गया था।