बयाना: बयाना में 7 साल के बच्चे को बिस्तर पर सोते समय सांप ने डसा, डॉक्टर्स ने बचाई जान
बयाना में सोते समय बिस्तर पर चढ़े कॉमन करैत सांप ने 7 वर्षीय बालक को डस लिया। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, बालक की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में उसे गंभीर अवस्था में बयाना उपजिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने तुरंत इलाज शुरू कर बच्चे की जान बचा लीं।