तामिया: तामिया में विधायक ने ली कांग्रेस की बैठक, समस्याओं को लेकर आंदोलन की तैयारी
आज दिन बुधवार 17 सितंबर सुबह 11:00 बजे तामिया में विधायक सुनील उईके की उपस्थिति में ब्लॉक काँग्रेस की बैठक का आयोजन किया गया क्षेत्रीय समस्याओं को जोर शोर से प्रशासन के समक्ष उठाना पड़ेगा। शीघ्र ही एक आंदोलन क की बात कही साथी राहुल गांधी के संदेश को कार्यकर्ताओं को अवगत कराया।