पाली: ग्राम डोंगरा कलां निवासी किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
Pali, Lalitpur | Dec 28, 2025 ग्राम डोंगरा कलां निवासी किसान बलदेव पुत्र किशोरी उम्र करीब 45 वर्ष अपने खेत पर सिंचाई का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।जब उसकी पत्नी खेत पर पहुंची तो वह अचेत अवस्था में मेड पर पड़ा हुआ था। परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए ललितपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर्स की टीम ने चिकित्सकीय परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।