सिवाना स्थानीय वन विभाग की टीम ने राष्टीय पक्षी मोर के शिकार की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 36 घण्टे के भीतर ही मोर के शिकारी खीमाराम पुत्र गणेशाराम भील निवासी मिठौड़ा को गिरफ्तार कर लिया। तथा शिकारी के कब्जे से एक घायल मोर सहित दो मतृ मोरो के शव बरामद किए हैं। वन विभाग के अधिकारियों द्वारा शिकारी से प्रारंभिक पूछताछ के दौरान शिकारी ने...।