हुज़ूर: संजय गांधी अस्पताल से एमएलसी के दो शव परिजन उठा ले गए, मचा हड़कंप
रीवा के संजय गांधी अस्पताल में शनिवार दोपहर बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया। एमएलसी से जुड़े दो अलग-अलग मामलों में मृत मरीजों के परिजन नियम कानून को ताक पर रखते हुए शवों को जबरन वाहन में रखकर अस्पताल से लेकर फरार हो गए। जबकि दोनों मामलों में पोस्टमार्टम अनिवार्य था ।