नागौद: पिपरिया गांव में गुंडों ने घर में घुसकर की मारपीट, बुजुर्ग और बेटा घायल
Nagod, Satna | Oct 7, 2025 थाना उंचेहरा अंतर्गत परसमनिया चौकी के पिपरिया गाव में मामूली सी बात पर विपुन यादव पिता रामजियावन यादव उम्र 35 वर्ष एवं मनोज यादव पिता जगदीश यादव उम्र 33 वर्ष,रामनुज यादव पिता जगदीश यादव उम्र 26 वर्ष ने पिपरिया गाव निवासी बुजुर्ग हेतराम यादव व उसके पुत्रो के साथ कि मारपीट।मामला उंचेहरा थाने में दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।