बिजौलिया: हरजीपुरा ग्रामवासियों ने पंचायत पुनर्गठन पर जताई आपत्ति, गांव को गोपालपुरा पंचायत में यथावत रखने की मांग की
बिजौलियां तहसील क्षेत्र के राजस्व ग्राम हरजीपुरा के ग्रामीणों ने हाल ही में जारी पंचायत पुनर्गठन को लेकर जिला प्रशासन से आपत्ति दर्ज कराई है। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर भीलवाड़ा एवं एसडीएम बिजौलियां को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की है कि हरजीपुरा को ग्राम पंचायत गोपालपुरा से हटाकर उमाजी का खेड़ा में जोड़ना ग्रामवासियों के साथ अन्याय है।