पुवायां: रोजा थाना क्षेत्र के लिंक रोड पर युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
दरअसल रोजा थाना क्षेत्र के गुर्री चौकी के अंतर्गत आने वाले लिंक रोड पर एक युवक का शव पड़ा मिला। युवक का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। युवक के सिर पर चोट के निशान थे और उसका चेहरा खून से लथपथ था। सूचना के बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मृतक युवक की पहचान राजा थाना क्षेत्र की सिकंदरपुर गांव के रहने वाले विजय पुत्र रामविलास के रूप में हुई।