मंदसौर: लालघाटी मंडी में मूंगफली की तुलाई न होने से नाराज़ किसानों ने महू-नीमच हाइवे पर किया चक्का जाम
मंदसौर लालघाटी स्थित कृषि उपज मंडी में किसानों ने किया चक्का जाम मूंगफली की तुलाई नहीं होने से नाराज होकर,कृषि उपज मंडी में व्यापारी एवं किसान लगातार आए दिन यहां पर अव्यवस्थाओं के खिलाफ इसी तरह से विरोध प्रदर्शन करते हैं मंडी प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है,