मुरहू: मुरहू के गोड़ाटोली पूल के पास बाइक दुर्घटना, दो लोग घायल
Murhu, Khunti | Sep 25, 2025 मुरहू के गोड़ाटोली पूल के समीप गुरुवार को शाम छह बजे एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गईं. जिससे बाइक सवार लड़ाउली गांव निवासी अरविन्द सांडी पूर्ति और गुल्लू केसेल निवासी सामुएल कंडुलना गंभीर रूप से घायल हो गए.