कोलायत: कोलायत में मेले में कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने दिखाया दमखम, विजेताओं को नगद राशि व प्रशस्ति पत्र से किया गया सम्मानित
कोलायत में मेले के दौरान आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता ने दर्शकों में खासा उत्साह जगाया।पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का परिचय दिया। मुख्य अतिथि कोच रामअवतार सैन ने विजेताओं को ₹5100, ₹2100 और ₹500 की पुरस्कार राशि के साथ प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।प्रतियोगिता के प्रथम ग्रुप में अरजनसर के मुकेश गोदारा विजेता और भटिंडा के मणि उपविजेता रहे।