पाली: सूरजपोल पर एक जनरल स्टोर से चोरी में चुराए गए रुपए और गहनों के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
Pali, Pali | Sep 15, 2025 एसपी आदर्श सिधू ने बताया कि सूरजपोल पर एक जनरल स्टोर में चोरी छत के रास्ते घुसकर लाखों रुपए के गहने और 25 हजार रुपए चोरी करने की वारदात का कोतवाली थाना पुलिस ने खुलासा किया। मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ जारी है। घर से चोरी न हो जाए इसलिए दुकान में एक स्टील के डिब्बे में छुपाकर करीब 3 तोला सोने के गहने और 25 हजार रुपए रखे थे।