खुरई: टीहर: बीना नदी के स्टॉप डेम में 22 वर्षीय युवक डूबा, बाइक निकालने के दौरान हादसा, पुलिस और SDRF तलाश में जुटी
Khurai, Sagar | Oct 7, 2025 खुरई शहरी थाना क्षेत्र के टीहर गांव मे बीना नदी पर बने स्टाप डेम मे एक 22 वर्षीय युवक डूब गया, घटना मंगलवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है,सूचना मिलते ही शहरी थाना पुलिस और sdrf युवक की तलाश मे जुटी, युवक के पिता ने बताया कि उसका बेटा 22 वर्षीय आकाश लोधी खुरई इलाज कराने के बाद वापिस लौट रहा था नदी मे बाइक गिर गईं उसे निकालने के चककर मे वह भी डूब गया.