चिचोली: कजली और मेढ़ा खेड़ा के ग्रामीणों ने वन भूमि पर किया अवैध कब्जा, अधिकारी मौन
Chicholi, Betul | Nov 22, 2025 चिचोली वन परिक्षेत्र के रामपुर भतोड़ी परियोजना के जंगलों पर दो गांव वालों ने कब्जा कर लिया है जानकारी में शनिवार शाम 5 बजे बताया कि काजली और मेढ़ा खेड़ा के ग्रामीणों ने 200 हेक्टेयर वन भूमि पर कब्जा कर रखा है वहीं विभाग मौन बैठा हुआ है।