लखनादौन विकासखंड में बीते दिनों हुए मूंग खरीदी के मामले में एक घोटाला सामने आया था। जिसे स्थानीय अखबारों में काफी तवज्जो दी गई थी। इसके बाद जिला कलेक्टर ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए एसडीएम को जांच सौंप थी। तो वहीं जांच में हो रही देरी से कहीं ना कहीं विभाग की किरकिरी जरूर हो रही है।