बमोरी: मसूरिया गांव में मंदिर की जमीन पर कब्जा, ग्रामीणों ने थाने में किया आवेदन
Bamori, Guna | Oct 20, 2025 बमोरी थाने के मसूरिया गांव में मंदिर की जमीन पर कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने गांव की ही एक महिला के नाम 20 अक्टूबर 2025 2: बजे थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है कि महिला द्वारा मंदिर की जमीन पर कब्जा कर ने की कोशिश कर रही है अगर जब इसकी शिकायत करते हैं| तो वह थाने में झूठ आवेदन देकर ग्रामीणों को परेशान करती है पुलिस में सभी को आश्वासन देकर आवेदन लेकर |