खैर: कस्बा चंडौस के पास मक्का से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, हादसे में हेल्पर गंभीर रूप से हुआ घायल
Khair, Aligarh | Aug 23, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना चंडौस इलाके के कस्बा चंडौस के पास की बताई जारी है। जहां मक्का से बड़ा ट्रक अनियंत्रित होकर रोड साइड पलट गया। इस हादसे में ट्रक में सवार हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गया घायल युवक को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से परिजनों के द्वारा जिला अस्पताल मलखान सिंह लाया गया।