जावरा: भैंस को गड्ढे से निकालने पर बवाल, कांग्रेस नेता युसूफ खढपा का रोड पर विवाद
Jaora, Ratlam | Nov 6, 2025 जावरा गुरुवार 5 नवंबर राज 8:30 बजे मिली जानकारी के जावरा के ईदगाह रोड पर जनता कॉलोनी के पास एक भैंस गड्ढे में गिर गई नगर पालिका की जैसीबी मौके पर पहुंची थी कि पूर्व नपा अध्यक्ष युसूफ कडपा भी पहुंच गए आरोप है की कडपा ने जेसीबी ऑपरेटर से कहा कि यह काम नापा का नहीं हिंदू संगठनों का है,और जेसीबी वापस भगा दी गई इसके बाद स्थानीय लोग भड़क गए नारेबाजी करने लगे।