मधुबन विधानसभा से राजद प्रत्याशी संध्या रानी को फेनहारा प्रखंड के इजोरबारा में समर्थकों ने लड्डू से तौलकर सम्मानित किया। इस मौके पर राजद प्रत्याशी संध्या रानी ने शुक्रवार को शाम 6 बजे कहा कि इजोर बारा की जनता का जोश आज इतिहास बन गया। इतनी भारी संख्या में उमड़ी समर्थकों की भीड़ और उत्साह बता रहा है कि मधुबन में इस बार परिवर्तन तय है।