बिहटा: बेला गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक घर से दो नाली बंदूक और एक राइफल बरामद की
Bihta, Patna | Nov 3, 2025 बिहटा के नेउरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव पुलिस ने सूचना पर ऑपरेशन जखीरा के तहत छापेमारी की। पुलिस ने इस छापेमारी के दौरान एक घर से तीन दो नाली बंदूक और एक राइफल को बरामद किया है। मामला सोमवार की सुबह 11:31 के करीब की है। मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई के लिए जुटी हुई है। सिटी एसपी भानु प्रताप ने पुष्टि की है।