प्रतापगंज: प्रतापगंज में जीविका दीदियों ने मतदाता जागरूकता अभियान चलाया, महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र प्रतापगंज प्रखंड में जीविका दीदियों द्वारा एक व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान शनिवार की शाम 5 बजे चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों, विशेषकर महिलाओं को मतदान के महत्व से अवगत कराना और उन्हें लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।