कुरूद: पंचायत में आगजनी मामला विधायक तक पहुंचा, पुलिस की कार्रवाई अब तक नहीं बढ़ी, सरपंच ने लगाए आरोप
Kurud, Dhamtari | Sep 16, 2025 ग्राम पंचायत में आगजनी के बाद अब तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई है जबकि मामला संदिग्ध माना जा रहा है मामले की शिकायत गांव की सरपंच ने धमतरी विधायक से की है कुरूद के ग्राम पंचायत हंकारा की सरपंच डिगेश्वरी साहू ने शाम 7 बजे बताया कि पिछली 24 जून को ग्राम पंचायत का वेंटिलेशन तोड़ भीतर घुसकर वहां अज्ञात तत्त्वों ने आग लगा दी थी