शिवपुरी जिले के भौंती थाना क्षेत्र के ग्राम बैरगढा निवासी चिंटू आदिवासी ने बताया कि उनकी बहू लापता हो गई थी। इसी सिलसिले में वह अपने साले पंचम सिंह के साथ धौलागढ़ फाटक स्थित अपने समधियाने जा रहे थे। रास्ते में, जैसे ही वे रानी घाटी के पास पहुँचे, उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई और एक गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में जीजा-साले दोनों को गंभीर चोटें आईं।