सिमरिया: संघरी घाटी में अनियंत्रित होकर पलटा तेज रफ्तार ट्रक, चालक बाल-बाल बचा
Simaria, Chatra | Oct 15, 2025 चतरा-जोरी मुख्य पथ पर स्थित संघरी पार्टी में एक तीज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया ट्रक का तेज रफ्तार इतना तेज था कि ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 मीटर दूर खाई में जाकर पलट गया यह घटना बुधवार को समाचार घटी। घटना में गनीमत यह रही कि वाहन का चालक बाल-बाल बच गया। घटना को लेकर बताया गया कि ट्रक चतरा से गया की ओर जा रहा था तभी संघरी घाटी में अनियंत्रि