बिछिया: बम्हनी परिक्षेत्र में मादा तेंदुए के शिकार मामले में 3 गिरफ्तार, 1 फरार
मंडला जिले के बम्हनी परिक्षेत्र में जमीन में दबे मादा तेंदुए के शव मिलने के मामले में वन विभाग ने चार आरोपियों में से तीन - धरम सिंह उइके, मैन सिंह पन्द्रे और कुंजी लाल यादव (सभी ग्राम झांगुल निवासी) को गिरफ्तार कर आज मंगलवार की शाम 5 बजे न्यायालय में पेश किया है। चौथा आरोपी मंतू वयाम फरार है, जिसकी तलाश जारी है। डॉग स्क्वायड की जांच और पूछताछ में खुलासा हुआ