कायमगंज: थाना नवाबगंज पुलिस को मिली बड़ी सफलता, टेंपो चालक के हत्यारों से हुई मुठभेड़, 2 हत्या आरोपितों के पैर में लगी गोली
थाना नवाबगंज के गांव करनपुर जसमई मार्ग, सुमनलता डिग्री कॉलेज के पास थाना नवाबगंज पुलिस टीम सुबह तड़के चेकिंग कर रही थी। तभी 3 व्यक्ति आते दिखाई पड़े जिन्हें रुकने का इशारा किया जिस पर उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी।पुलिस की जबाबी फायरिंग में महाराज सिंह उर्फ पप्पू उपरोक्त के बाएं पैर में व अभियुक्त भारत सिंह उपरोक्त के दाहिने पैर मे गोली लगी है।