डिंडौरी: अतिरिक्त प्रा. शाला ठेंगा टोला सैलवार की शिक्षिका की मनमानी से ग्रामीण परेशान, अधिकारियों का ध्यान नहीं
अतिरिक्त प्रा. शाला ठेंगा टोला सैलवार के ग्रामीण,पालक शिक्षिका की मनमानी लापरवाही और व्यवहार से परेशान है अधिकारियों के जांच के उपरांत भी कार्यवाही नहीं की गई जिसके चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने बुधवार सुबह 11:30 मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में पदस्थ शिक्षिका कमलवती टेकाम के द्वारा मनमानी और अभद्र व्यवहार से परेशान है।