भिंड: पुरानी गल्ला मंडी समेत शहर की विभिन्न जगहों पर सजे माता के पंडाल
Bhind, Bhind | Sep 22, 2025 पुरानी गल्ला मंडी समेत शहर के बिभिन्न जगहों पर माता के पडाल सज गए।दरअसल सोमबार की रोज सुबह करीब 7 बजे से ही लोगो की भीड़ मूर्तिकारों के यहां माता की मूर्ति खरीदने के लिए पहुँच गई जिसके बाद बिधि विधान के साथ पूजा पाठ के साथ गल्ला मंडी समेत शहर के बिभिन्न जगहों पर माता के पडाल में माता बिराजमान हो कर पडाल सज गए धूमधाम के साथ लोगो ने भजन कीर्तन करना शुरू कर दिया