धरियावद: ग्राम पंचायत हजारीगुढा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में स्वामित्व आवासीय पट्टा व पशुधन बीमा पालिसी का वितरण किया गया
ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत हजारीगुढा में आयोजित शिविर में स्वामित्व आवासीय पट्टा व पशुधन बीमा पालिसी वितरण की।गुरुवार को ग्रामीण सेवा शिविर ग्राम पंचायत हजारीगुढा मे आयोजन शिविर में जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि मुकेश निनामा की उपस्थिति मे शिविर प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार रजनीश व्यास व्दारा लाभार्थियों को स्वामित्व आवासीय पट्टे बांटे।