पलिया: लगदहन गांव के एक दबंग ने शराब के नशे में पीड़िता से की गाली-गलौज, पीड़िता ने पुलिस में की शिकायत, वीडियो हुआ वायरल
संपूर्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लगदहन गांव निवासी पीड़िता विमला देवी ने आज मगलवार को पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया है कि गांव के दबंग अनिल से पीड़िता की पुरानी रंजिश चल रही थी। जिसको लेकर उक्त दबग पीड़िता से कर रहा था गाली गलौज।जिसका किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर किया वायरल।