नागौद: अलख नंदा गांव के पास सिंहपुर पुलिस ने 54 लीटर शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार
Nagod, Satna | Nov 30, 2025 सिंहपुर क्षेत्र में इन दिनों अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है,उसी क्रम मुखबिर से मिली सूचना पर सिंहपुर पुलिस ने पकड़ी 54 लीटर अवैध शराब।अलख नंदा गाव के नजदीक आरोपी भीम कुशवाहा अवैध शराब के साथ हुआ गिरफ्तार।जिसकी बिना पर सिंहपुर पुलिस ने मामला कॉयम कर आरोपी को न्यालय में किया पेश।