खुरई: 50 बोरी नकली DAP खाद के साथ ट्रैक्टर ट्राली जब्त, नमूने जाँच के लिए भेजे, आरोपी से पुलिस पूछताछ जारी
Khurai, Sagar | Oct 28, 2025 मंगलवार सुबह 11 बजे जानकारी देते हुए शहरी थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार दोपहर मुखबिर की सूचना पर गढ़ोला नाका निवासी रिंकू सिंह के घर से एक बिना नंबर का ट्रेक्टर ट्राली जब्त किया जिसमें 50 बोरी DAP लदा था, नकली होने की आशंका को लेकर कृषि अधिकारी से जाँच कराई, उन्होंने सेम्पल जाँच के लिए भेज दिए,आरोपी यह नहीं बताया कि कहाँ से खरीदी और कहाँ ले जाना था