सैदपुर: छठ के अंतिम दिन देवचंदपुर में गंगा घाट पर खेल रहे बालक की करंट से दर्दनाक मौत, परिवार में मचा हाहाकार
रामपुर मांझा थाना क्षेत्र के देवचंदपुर स्थित गंगा घाट पर छठपूजा में प्रकाश व्यवस्था के लिए लगाए गए लोहे के पोल में करंट उतरने के चलते मंगलवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद वहीं खेल रहे 11 वर्षीय ओम सिंह पुत्र घनश्याम सिंह की करंट की चपेट में आकर हृदयविदारक मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।