पौड़ी: गुलदार के आतंक से दहला पोखड़ा क्षेत्र, ग्रामीणों ने पौड़ी पहुंचकर डीएम से गुलदार को शूट करने की उठाई मांग
Pauri, Garhwal | Sep 15, 2025 पोखड़ा क्षेत्र में हाल ही में हुए गुलदार हमले के बाद आज ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को जिलाधिकारी पौड़ी से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपकर गुलदार को तत्काल शूट करने की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि 12 सितंबर को गुलदार के हमले की घटना से पूरे इलाके में दहशत फैली हुई है। बावजूद इसके अब तक गुलदार को पिंजरे में कैद नही हुआ।