मेरठ: सरधना में खेत के ट्यूबवेल में चल रही थी हथियारों की फैक्ट्री, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, दो गिरफ्तार
Meerut, Meerut | Nov 15, 2025 मेरठ के सरधना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह फैक्ट्री गांव के बाहर खेत में बने एक ट्यूबवेल के अंदर चल रही थी। पुलिस ने मौके से 17 अर्ध-निर्मित और 6 निर्मित तमंचे बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि अब तक करीब 250 से अधिक तमंचे आरोपी बाजार में बेच चुके हैं।