झंडूता: रोहल तहसील झंडूता के व्यक्ति ने ज्योरा में उसके साथ मारपीट करने पर करवाया मामला दर्ज
गत दिवस हेमराज सुपुत्र संत राम निवासी रोहल तहसील झंडूता जिला बिलासपुर (उम्र 59 वर्ष) ने शिकायत दी कि वह अपनी पत्नी अनीता के साथ डिपू ज्योरा से सामान ले रहे थे, तभी कश्मीर सिंह, उसकी पत्नी सरिता देवी और पुत्र दीपक ने डिपू में सेल्समैन बुद्धि सिंह के सामने उनके साथ गाली-गलौज और बांस के डंडे से मारपीट की।