केशकाल: सेवा पखवाड़ा के तहत वन विभाग ने टाटामारी में किया पौधरोपण, पीएम के 75वें जन्मदिन पर नमो की तर्ज पर लगाए गए 75 पौधे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में 'सेवा पखवाड़ा' के तहत बुधवार को केशकाल के इको पर्यटन केंद्र टाटामारी में भी वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा विशेष पौधरोपण अभियान चलाया गया। इसके तहत स्थानीय जनप्रतिनिधि,अधिकारियों की उपस्थिति में नमो की तर्ज पर नीम, आंवला, महुआ एवं ओजीनिया (तिनसा) के लगभग 75 पौधे लगाए गए ।