करकेली: वि.खंड करकेली में हाई स्कूल के शिक्षकों को शिक्षण सत्र के संबंध में दिए गए टिप्स व प्रशिक्षण
Karkeli, Umaria | Nov 11, 2025 विकासखंड करकेली मे पदस्थ हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल के शिक्षको को शिक्षण सत्र एवं वार्षिक कैलेंडर अनुसार कार्य की गुणवत्ता पूर्ण करने हेतु टिप्स दिए गए।यह प्रशिक्षण सह टिप्स दोपहर करीब 1 बजे से किया गया।सहा.परियोजना समन्वयक विनीत कुमार के व्ही द्वारा आई गोट पोर्टल पर प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु उपस्थित प्रतिभागियो को डिजिटल बोर्ड के माध्यम जानकारी दी।