मांझी: दक्षिण टोला गांव में टूटा हाई वोल्टेज तार, बाल-बाल बचा बड़ा हादसा
Manjhi, Saran | Oct 13, 2025 मांझी नगर पंचायत के दक्षिण टोला गांव में सोमवार की शाम करीब 6:00 बजे उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक हाई वोल्टेज बिजली का तार स्पार्क करते हुए टूट कर जमीन पर गिर पड़ा । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तार में अचानक तेज स्पार्किंग शुरू हुई और देखते ही देखते वह धू धू कर जलने लगा। कुछ ही क्षणों में तार टूट कर नीचे गिर पड़ा जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।