फिरोज़ाबाद: रामलला की भव्य बारात झांकी को लेकर दक्षिण पुलिस ने दी चेतावनी, शोभायात्रा मार्ग पर फड़ लगाने पर सख्ती
भगवान श्रीराम की भव्य बारात झांकी गुरुवार देर शाम निकाली जानी है। इसको देखते हुए थाना प्रभारी दक्षिण ने शाम करीब 5 बजे घंटाघर से सेंट्रल चौराहे तक मार्ग का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानदारों को सख्त चेतावनी दी कि कोई भी अपना फड़ दुकान से आगे न लगाए। साथ ही दुकान से आगे बढ़े तिरपाल व अन्य सामान तुरंत हटाने के निर्देश दिये।