डुमरिया: डुमरिया प्रखंड के वार्ड सदस्य मानुराम हांसदा का निधन, क्षेत्र में शोक, झामुमो नेताओं ने जताया दुख
डुमरिया प्रखंड अंतर्गत आस्ता कोवाली पंचायत के ग्राम बड़ा अस्ती टोला हाट अस्ती, वार्ड संख्या-07 के वार्ड सदस्य मानुराम हांसदा का निधन हो गया। उनके निधन की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने उनके निधन को क्षेत्र की अपूरणीय क्षति बताया।