कटंगी: पति की मौत के बाद संबल योजना का लाभ नहीं मिलने पर दुल्हापुर की महिला कलेक्टर के पास पहुंची
जनपद पंचायत कटंगी के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कोयलारी के ग्राम दुल्हापुर की महिला मंगलवार 14 अक्टूबर को अपनी समस्या लेकर करीब 100 किमी. दूर कलेक्टर कार्यालय पहुंच गई। महिला ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद संबल योजना का लाभ नहीं मिला है। जिसके बाद कलेक्टर ने जनपद पंचायत कटंगी CEO गायत्री कुमार सारथी से प्रकरण की जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश।