जबलपुर: दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर महापौर का जवाब, कहा- नालों का पानी बिना शोधन के नर्मदा में नहीं छोड़ा जाता, आरोप भ्रामक
जबलपुर नगर निगम के महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर किए गए ट्वीट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। दिग्विजय सिंह ने एक तस्वीर साझा करते हुए आरोप लगाया था कि जबलपुर के एक घाट से नाले का पानी सीधे नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा है। महापौर अन्नू ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ट्वीट में