रजौली: नगर पंचायत की मुख्य पार्षद से 20 ग्राम सोने की चैन की ठगी, सीसीटीवी फुटेज में कैद
Rajauli, Nawada | Oct 13, 2025 रजौली थाना क्षेत्र में ठगों ने नगर पंचायत की मुख्य पार्षद मानती देवी से 20 ग्राम सोने की चैन की ठगी कर दी। रविवार को सुबह करीब 11 बजे दो ठग पहले पार्षद के पुत्र प्रमोद कुमार के घर पहुंचे, लेकिन प्रवेश न मिलने पर मानती देवी के घर गए। ठगों ने खुद को बर्तन और जेवर चमकाने वाला बताया और पुराने कांसे का लोटा चमकाया। जानकारी सोमवार को 6 बजे प्राप्त।