जुंगा: एआईसीसी प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर बोले बाहरी लोगों के बढ़ते बोझ से डूबेगा भाजपा का जहाज
Junga, Shimla | Apr 9, 2024 अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि भाजपा का जहाज बढते बोझ से डूब जाएगा।बाहर से आने वाले लोगों ने इस जहाज का बोझ बढा दिया है। उन्होंने एक बार फिर सब के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने प्रदेश के बागवानों से चुनाव में वादे किए लेकिन इससे उलट भाजपा के शासन में प्रदेश की सेब आर्थिक की पर संकट आ गया।