गारू: पीरी ग्राम: मध्य विद्यालय के 130 छात्र कुएं का दूषित पानी पीने को मजबूर
Garu, Latehar | Nov 10, 2025 सरयू प्रखंड अंतर्गत पीरी ग्राम स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय पीरी के 130 छात्र एवं छात्राएं कुएं का दूषित पानी पीने को है मजबूर। इस संबंध में स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में लगा जल मीनार विगत दो वर्षों से खराब पड़ा हुआ है।जिसकी वजह से स्कूल में मध्यान भोजन बनाने में परेशानी हो रही है। वही बच्चे कुएं का दूसरी पानी पीने को मजबूर हैं।