गया टाउन सीडी ब्लॉक: सात महीने के ऐतिहासिक अध्ययन के साथ बहुआपदा जोखिम विश्लेषण परियोजना अंतिम चरण में
गया जिले में बहुआपदा जोखिम विश्लेषण परियोजना अपने अंतिम चरण में सात महीनों के ऐतिहासिक एवं वैज्ञानिक अध्ययन के बाद जिला प्रशासन ने साझा की मुख्य प्रारंभिक निष्कर्ष।इसकी जानकारी आज दिनांक 27 नवंबर गुरुवार की शाम 7 बजे जिला प्रशासन गयाजी ने दी है।