भीलवाड़ा: पुराना बापू नगर में गाउन पहनकर घर में घुसे बदमाश ने महिला के सिर पर संडासी से किया हमला, गला दबाकर मारने की कोशिश की
भीलवाड़ा में लगातार हो रही लूट की वारदातें इस बात की पुष्टि कर रही हैं कि अपराधियों में किसी तरह का डर नहीं है और पुलिस की गश्त भी ढीली है। गुरुवार शुक्रवार की मध्यरात्रि पुराना बापूनगर इलाके में एक गाउन पहने बदमाश घर में घुस गया और अकेली सो रही बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया। उसने महिला को मारने तक की कोशिश की।