फलका: कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र से फलका के पीरमोकाम के मुखिया ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन किया
Falka, Katihar | Oct 20, 2025 पीरमोकाम पंचायत के मुखिया विनोद मृधा ने सोमवार को नामांकन किया। नामांकन के बाद उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बातचीत की और कहा कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला तो वे क्षेत्र के सभी समस्याओं को दूर करेंगे। नामांकन के दौरान उनके साथ उनके सैकड़ो समर्थक शामिल थे। उक्त बातों की जानकारी उन्होंने सोमवार की संध्या करीब 7 बजे दी।